Street Dancer 3D: देखिए जब वरुण धवन ने फोटोग्राफर को श्रद्धा कपूर समझकर दिया रोमांटिक पोज
ABP News Bureau | 31 Jul 2019 06:21 PM (IST)
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3D' की शूटिंग पूरी हो चुकी है. कल मुंबई में इस फिल्म के डायरेक्टर और जाने-माने कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने एक शानदार पार्टी का आयोजन किया जिसमें पूरी स्टारकास्ट पहुंची और खूब धमाल मचाया. ये पार्टी रेमो ने मुंबई के अंधेरी इलाके में 'मिनिस्ट्री ऑफ़ डांस-बार ऐंड किचन' में रखी जिसमें भूषण कुमार (निर्माता) अपनी पत्नी दिव्या खोसला कुमार के साथ पहुंचे. उसके अलावा श्रद्धा कपूर, नोरा फ़तेही, प्रभुदेवा पहुंचे. रेमो डिसूज़ा इस पार्टी में पत्नी लेज़ली डिसूज़ा के साथ नज़र आए.