Sirsa में जेल वॉर्डन ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में DSP पर लगाया प्रताड़ना का आरोप । Haryana News
सिरसा जेल वार्डन ने किया सुसाइड। सिरसा में जेल के DSP समेत 2 अधिकारियों पर आरोप। ड्यूटी टाइमिंग को लेकर विवाद हुआ। घर पर जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या। हुडा पुलिस चौकी मामले की तफ्तीश में जुटी। हरियाणा के सिरसा जिला जेल के वार्डन सुखदेव सिंह ने सल्फास खाकर सुसाइड कर लिया है। मरने से पहले वार्डन ने 2 सुसाइड नोट भी छोड़े, जिसमें उन्होंने DSP समेत 2 अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे ड्यूटी लगाने को लेकर इन्होंने मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने का दबाव बनाया। इसी तनाव को लेकर जेल वार्डन ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है। इसके बाद भी जेल वार्डन के परिवार ने सिरसा पुलिस पर इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। फ़िलहाल हुडा पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। मृतक के परिजनों ने जेल के डीएसपी सहित 2 अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर इस मामले में सिरसा पुलिस ने जब तक आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की तब तक शव नहीं लेंगे।