यूपी: इस महीने होगा योगी के मंत्रिमंडल का विस्तार, देखिए किसे मिल सकता है मौका और किसका कटेगा पत्ता?
ABP News Bureau | 19 Aug 2019 07:29 PM (IST)
आज यूपी में योगी सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होना था, लेकिन अब उसे टाल दिया गया है. बताया जा रहा है कि इसी महीने CM योगी मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार के लिए पीएम मोदी की हरी झंडी का इंतजार हो रहा है. गृहमंत्री अमित शाह से योगी की मंत्रिमंडल विस्तार पर लंबी बातचीत हो चुकी है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने रविवार रात परिवहन राज्य मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. एक व्यक्ति एक पद के फॉर्मूले के तहत स्वतंत्र देव सिंह ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया है.