पुलवामा हमले पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, हमले को बताया भयानक हालात
ABP News Bureau | 20 Feb 2019 09:12 AM (IST)
पुलवामा आतंकी हमले पर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का बड़ा बयान आया है. ट्रंप ने पुलवामा अटैक को भयानक हालात बताया है. ट्रंप ने कहा कि वो इस मामले में रिपोर्ट देख रहे हैं. मुझे इस पर बहुत सारी रिपोर्ट मिली हैं। हम इस मामले में सही वक्त आने पर जवाब देंगे और जल्द ही एक बयान जारी करेंगे. ट्रंप ने ये भी कहा है कि दक्षिण एशिया के दोनों पड़ोसी भारत पाकिस्तान अगर साथ आएं तो बहुत अच्छा होगा.