आतंक पर अचूक वार करेगा 'अपाचे', भारतीय वायुसेना की बढ़ेगी ताकत । नमस्ते भारत FULL
shubhamsc | 03 Sep 2019 08:51 AM (IST)
अमेरिका का वो घातक हमलावर हिंदुस्तान के पास है. भारतीय वायुसेना की लड़ाकू क्षमता बढ़ाने के लिए आ चुका है.. अमेरिका का अपाचे.. भारत को 8 अपाचे हेलिकॉप्टर की दूसरी खेप मिल चुके हैं. जिसे पठानकोट एयरबेस पर आज एयरफोर्स चीफ बी एस धनोआ की मौजूदगी में वायुसेना में शामिल किया जाएगा.