विपक्षी दलों को साथ लाने के लिए UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुरू की कवायद, देखिए किन दलों पर है नजर
ABP News Bureau | 18 May 2019 08:19 PM (IST)
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले विपक्षी दलों ने मिलकर सरकार बनाने की कवायद शुरू कर दी है. मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों को साथ लाने की कमान यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संभाली हैं. सूत्रों के मुताबिक, विपक्षी दलों को साथ लाने का काम UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 4 लोगों को सौंपा है. अहमद पटेल, पी चिदंबरम, कमलनाथ और अशोक गहलोत को ये जिम्मेदारी मिली है. सूत्रों के मुताबिक, सोनिया ने इन 4 नेताओं से कहा है कि वो क्षेत्रीय पार्टियों से समझौते की बात करें. कांग्रेस नेताओं की नजर उन पार्टियों पर है जो UPA और NDA का हिस्सा नहीं हैं.