युपी: भदोही के एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुआ धमाका, 13 लोगों की मौत
ABP News Bureau | 23 Feb 2019 07:18 PM (IST)
इस धमाके में वो मकान पूरी तरह से धवस्त हो गया, जिसमें अवैध रूप से पटाखा बनाया जा रहा था. मकान में विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के 3 मकान भी बुरी तरह से धराशायी हो गये. धमाके की वजह से सड़क पर गुजर रहे कुछ लोग भी घायल हो गये. पूरा वाक्या भदोही के चौरी थाना इलाके का है, जब करीब 12 बजे इस मकान में धमका हुआ. बताया जा रहा है कि इस मकान में कारपेट बनाने का काम चलता था, जबकि अवैध तरीके से पटाखा भी बनाया जा रहा था. घटना के बाद एनडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाया गया है. मकान के मलबों को हटाया जा रहा है. उधर पुलिस धमाके की वजहों की जांच कर रही है.