यूपी: बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह की गंदी भाषा, राहुल गांधी को 'रावण' और प्रियंका को 'शूर्पणखा' कहा
ABP News Bureau | 30 Jan 2019 08:48 AM (IST)
चुनावी मौसम गाली गलौज खूब हो रही है. बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने फिर बोले हैं गंदे बोल. यूपी के बैरिया से विधायक सुरेंद्र सिंह ने राहुल गांधी को रावण और उनकी बहन प्रियंका गांधी को शूर्पणखा बता दिय़ा है. सुरेंद्र सिंह ने पीएम मोदी को राम कहा है. सुरेंद्र सिंह अक्सर इसी तरह की गाली गलौज करके विवादों में रहते हैं.