यूपी: बरेली की महिला सिपाही पूजा सक्सेना बनीं 'मिसेज भारत', कई प्रतिभागियों को हराकर जीता खिताब
ABP News Bureau | 11 Jul 2019 10:12 AM (IST)
खाकी में मनचलों और बदमाशों को सबक सिखाने वाली महिला सिपाही पूजा बन गई हैं मिसेज भारत. यूपी के बरेली जिले में तैनात पूजा सक्सेना ने दिल्ली में हुई प्रतियोगिता में कई प्रतिभागियों को पछाड़कर ये खिताब अपने नाम किया है. इस उपलब्धि को पाकर पूजा काफी खुश नजर आईं. वैसे मॉडलिंग से पूजा का प्यार पुराना रहा है लेकिन वक्त की नजाकत से ये परवान नहीं चढ़ पाया था, लेकिन पूजा ने अपने सपनों को वीरान नहीं छोड़ा और पुलिस की नौकरी करने के बाद भी अपने पुराने प्यार को फिर से जीत लिया.