यूपी: आगरा में बार काउंसिल अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, गोली मारने वाले ने भी की खुदकुशी
ABP News Bureau | 12 Jun 2019 05:24 PM (IST)
आगरा में यूपी बार काउंसिल अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या की गई है. दरवेश यादव इसी 9 जून को अध्यक्ष बनी थीं. आगरा के दीवानी परिसर में उनका स्वागत समारोह चल रहा था. उसी समारोह में एक वकील ने उनको गोली मार दी. गोली मारने के बाद भी खुद को भी गोली मार ली, यूपी बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव के तीन गोली लगी थीं. इसमें से एक गोली सिर में और 2 गोली सीने में लगी थी, खून से लथपथ दरवेश सिंह को एडवोकेट पुष्पांजलि हॉस्पिटल में ले गए, यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.