ABP न्यूज पर देखिए 'मोदी सरकार 2' के पहले आम बजट पर सबसे बड़ी कवरेज लगातार | Full Coverage
ABP News Bureau | 05 Jul 2019 09:48 AM (IST)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पेश करेंगी. वित्त मंत्री का बजट भाषण सुबह 11 बजे लोकसभा में शुरू होगा. गुरुवार को आए आर्थिक सर्वेक्षण से अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार की दिशा और नीति साफ हो गई है. जल संकट और किसानों के लिए बजट में बड़े एलान हो सकते हैं. बजट में मोट तौर पर 2025 तक भारतीय अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर बनाने का लक्ष्य हो या फिर किसानों और मजदूरों के लिए कल्याणकारी योजनाओं का आर्थिक सर्वेक्षण में इन सबका खाका खींच दिया है. उम्मीद है कि आज वित्त मंत्री के बजट में इन्हीं बिंदुओ पर ज्यादा फोकस होगा.