बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से ली अनुमति
ABP News Bureau | 05 Jul 2019 10:16 AM (IST)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से बजट पेश करने की अनुमति ले ली है. अब से थोड़ी देर बाद आम बजट को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक होगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 10 बजे बजट के फोल्डर के साथ संसद भवन में प्रवेश करेंगी. बता दें कि सालों से चली आ रही परंपरा से अलग इस वित्त मंत्री के हाथ में बजट ब्रीफकेस की बजाए लाल रंग का फोल्डर नजर आया जिसपर अशोक स्तंभ का चिह्न बना हुआ था और ये पीले-लाल रंग के धागे से बंधा हुआ था.