बजट 2019: सोने-चांदी पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाए जाने पर एक्सपर्ट ने कहा- 'इससे स्मगलिंग बढ़ेगी', जानिए कैसे
ABP News Bureau | 06 Jul 2019 05:07 PM (IST)
मोदी सरकार 2 का पहला बजट आया है. जिसमें पेट्रोल पर 1 रुपए एक्साइज ड्यूटी और सोना चांदी पर 2.5% एक्स्ट्रा इम्पोर्ट ड्यूटी लगाई गई है. पहले सोना चांदी पर इम्पोर्ट ड्यूटी 10 प्रतिशत थी, जो 2.5 प्रतिशत के इजाफे के साथ 12.5% हो गई है. करोलबाग के सोना-चांदी व्यापारी संगठन के प्रेसिडेंट और ऑल इंडिया जेम एंड ज्वैलरी डॉमेस्टिक कॉउंसिल के जोनल चैयरमेन विजय खन्ना बताते हैं कि ज्वैलरी पर ड्यूटी पहले से ही ज्यादा थी, जो कि अब और भी ज्यादा बढ़ गई है. उनके मुताबिक इंपोर्ट ड्यूटी 4 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. क्योंकि इससे स्मगलिंग बढ़ती है और व्यापार में गिरावट आती है. साथ ही उनका कहना है कि मेक इन इंडिया के तहत नीति आयोग ने अपनी रिपोर्ट में भी कहा है कि सोने चांदी पर ड्यूटी 4 प्रतिशत होना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हुआ.