फिल्म Bala से चल रहे विवाद पर क्या बोलें Ujda Chaman के एक्टर Sunny Singh और निर्देशक Abhishek Pathak?
ABP News Bureau | 25 Oct 2019 04:49 PM (IST)
#UjdaChaman में एक गंजे शख्स का रोल निभा रहे Sunny Singh और फिल्म के डायरेक्टर Abhishek Pathak से Ravi Jain की खास बातचीत.
बाला फिल्म और उजड़ा चमन की कहानी ट्रेलर से एक जैसी दिख रही है. दोनों फिल्मों का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर सनी और आयुष्मान के किरदारों के पोस्टर से लेकर संवाद तक की तुलना की जाने लगी थी.
बाला फिल्म और उजड़ा चमन की कहानी ट्रेलर से एक जैसी दिख रही है. दोनों फिल्मों का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर सनी और आयुष्मान के किरदारों के पोस्टर से लेकर संवाद तक की तुलना की जाने लगी थी.