Noida Engineer Death: चश्मदीद ने क्यों बदला बयान? पुलिस ने बनाया दबाव! | Yuvraj Mehta
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Jan 2026 07:36 PM (IST)
SIT की टीम के आने से पहले नोएडा ऑथोरिटी के बैरिकेड घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लगाए जा रहें हैं। लेकिन क्या घटनास्थल को बैरिकेड करने के लिए काफी देर नही हो गई है? अगर ये बैरिकेड पहले यहां लगाए होते तो युवराज की गाड़ी पानी भरे गहरे गड्ढे में ना गिरती।