Hot News Full: पुराने ट्रैक पर वापस आएगा सीरियल 'इश्कबाज'
ABP News Bureau | 12 Feb 2019 04:21 PM (IST)
टीवी सीरियल इश्कबाज का नया प्रोमो जारी हुआ है जिसमें शिवांश और मन्नत जयमाला लिए खड़े दिखाई देते हैं. प्रोमों में दिख रहा एक बहरूपिया इन दोनों की शादी कराएगा, जिसके बाद सीरियल की कहानी एक बार फिर पुराने ट्रैक पर वापस आ जाएगी.