राज्यसभा में तीसरी बार पेश हुआ तीन तलाक बिल, 'एक देश एक कानून' पर भी छिड़ी बहस
ABP News Bureau | 30 Jul 2019 05:48 PM (IST)
आज देश की मुस्लिम महिलाओं के लिए बेहद अहम दिन है. अगर ट्रिपल तलाक बिल राज्यसभा से पास हो गया तो मुस्लिम महिलाओं के लिए आज का दिन इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा. 2 साल पहले सुप्रीम कोर्ट ने ट्रिपल तलाक को गैर-कानूनी ठहराया था, लेकिन इसके बावजूद 500 से ज़्यादा महिलाओं को ट्रिपल तलाक का शिकार होना पड़ा. न तलाक बिल पर चर्चा के लिए राज्यसभा में चार घंटे का समय तय हुआ है, इसके बाद बिल पर वोटिंग होगी. सरकार के पास उच्च सदन में बहुमत नहीं है, इसलिए देखना होगा कि बिल पास होता है या एक बार फिर अटक जाता है.