India में Coronavirus के कुल 131 मरीज, Jaipur में Flu, HIV की दवाएं खाकर ठीक हो गए तीन लोग।ABP Uncut
ABP News Bureau | 17 Mar 2020 08:56 PM (IST)
Corona का कहर हर रोज बढ़ता ही जा रहा है. पूरी दुनिया में अब तक करीब 1 लाख 85 हजार केस Corona के आए हैं. इनमें से भी करीब 80 हजार मरीजों का इलाज किया जा चुका है और वो अब अपने घर में आराम फरमा रहे हैं. वहीं भारत में अब तक कुल 131 लोगों में Corona के पॉटिजिव होने की खबर सामने आई है. यहां भी 13 मरीजों का देश के अलग-अलग राज्यों के डॉक्टरों ने सफल इलाज किया है.