तिरंगे की आन या गुंडों का मान? सीधे सवाल में खुली सिस्टम की पोल!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 Jan 2026 11:16 PM (IST)
बजरंग दल के नेता नरेंद्र हिंदू जेल से रिहा हो गए हैं। उनकी रिहाई की खबर सामने आते ही समर्थकों में हलचल देखी गई। जेल से बाहर आते समय सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। रिहाई के बाद नरेंद्र हिंदू ने कानूनी प्रक्रिया में भरोसा जताया और कहा कि सच सामने आएगा। इस मामले को लेकर पहले से ही राज्य में चर्चा बनी हुई थी। प्रशासन की ओर से कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियात बरती जा रही है। वहीं, उनके समर्थक रिहाई को न्याय की जीत बता रहे हैं। मामले से जुड़े अगले कदमों पर सभी की नजर बनी हुई है।