Delhi Election Result: Shaheen Bagh गए बिना ही कैसे Kejriwal ने जीत ली दिल्ली | ABP Uncut
ABP News Bureau | 11 Feb 2020 08:39 PM (IST)
Kejriwal सरकार के काम के चमत्कार को Delhi वालों ने दिल से लगाया. छप्पर फाड़ कर उन्हें वोट मिले. नेता शिकायत करते हैं कि काम के नाम पर जनता वोट नहीं करती. लेकिन Delhi ने Kejriwal को फिर से काम के नाम पर ही चुना. फ़्री बिजली और पानी से यहॉं की पब्लिक गदगद है. हर तरफ़ उनके मोहल्ला क्लिनिक की चर्चा है. अच्छे स्कूल के लिए लोग केजरीवाल को दुआयें दे रहे हैं. बस में मुफ़्त सवारी करने वाली महिलायें उन्हें अपना भाई मानती हैं. नीति से बढ़ कर लोग अपने नेताओं की नीयत देखते और समझते हैं. दिल्ली के लोगों के लिए भरोसे का दूसरा नाम केजरीवाल बन गए हैं