धनु राशि: धन की दृष्टि से दिन अच्छा नहीं, बाधाएं आएंगी लेकिन काम पूरे होंगे
ABP News Bureau | 26 Apr 2019 08:54 AM (IST)
धनु राशि (Sagittarius Horoscope)-धन की दृष्टि से दिन अच्छा नहीं है.काम पूरे होंगे. बाधाएं आएंगी लेकिन काम पूरे होंगे. दिन अच्छा ही रहेगा. किसी अच्छे व्यक्ति से मिलना हो सकता है.भूला-बिसरा आदमी मिल सकता है. सिर, आंख, कान, नाक की समस्या होने पर विशेष ध्यान रखें. ऊं बृं बृहस्पताए नम: का जाप करें.