इस राशि वालों को क्रोध से हो सकता है नुकसान, देखिए- आज का अपना राशिफल
ABP News Bureau | 09 Apr 2019 08:00 AM (IST)
मेष
ध्यान से चलें. क्रोध के कारण नुकसान हो सकता है. दिन अच्छा है. मेहनत के साथ आगे बढ़ें .
धन की स्थिति बेहतर होगी. आंख, गले, लिवर और आंत की दिक्कत होने पर ध्यान रखें.
हनुमान चालीसा का पाठ करें. ऊं हं हनुमते नम: का जाप करने से भी लाभ होगा.
वृषभ
दिन अच्छा है. प्रतिष्ठा मिलेगी. नया काम शुरू हो सकता है. क्रोध ना करें. गलतफहमियों से बचें. प्रशंसा मिलेगी. ऊं दुं दुर्गाय नम: का जाप करें.
मिथुन
संभलकर चलें. दोस्तों से बातचीत सोच समझकर करें. घर गृहस्थी में भी वाद विवाद से बचें. यात्रा हो सकती है. यात्रा का भविष्य में फायदा मिलेगा. स्वास्थ्य का ख्यालव रखें.
किसी को उधार ना दें. आटे का दान करें.
ध्यान से चलें. क्रोध के कारण नुकसान हो सकता है. दिन अच्छा है. मेहनत के साथ आगे बढ़ें .
धन की स्थिति बेहतर होगी. आंख, गले, लिवर और आंत की दिक्कत होने पर ध्यान रखें.
हनुमान चालीसा का पाठ करें. ऊं हं हनुमते नम: का जाप करने से भी लाभ होगा.
वृषभ
दिन अच्छा है. प्रतिष्ठा मिलेगी. नया काम शुरू हो सकता है. क्रोध ना करें. गलतफहमियों से बचें. प्रशंसा मिलेगी. ऊं दुं दुर्गाय नम: का जाप करें.
मिथुन
संभलकर चलें. दोस्तों से बातचीत सोच समझकर करें. घर गृहस्थी में भी वाद विवाद से बचें. यात्रा हो सकती है. यात्रा का भविष्य में फायदा मिलेगा. स्वास्थ्य का ख्यालव रखें.
किसी को उधार ना दें. आटे का दान करें.