गुरुजी: परेशानियां कैसे दूर करेगा बाथरूम? किन उपायों से मिलेगी राहत? बता रहे हैं श्रीगुरु पवन सिन्हा
ABP News Bureau | 20 Apr 2019 08:39 AM (IST)
बाथरूम में कैसे करें व्यवहार? परेशानियां कैसे दूर करेगा बाथरूम? बाथरूम जाते समय क्या सावधानी रखें? दुख और परेशानियों ने घेर रखा है? किन उपायों से मिलेगी राहत? समस्याओं से छुटकारा दिलाएगा बाथरूम?
शक्ति की कमी होने पर दही लेकर बाथरूम में जाएं. दही को पूरे शरीर में मलें. दही लगाने के 1-2 मिनट के बाद नहाएं. नहाते समय प्रभु का ध्यान करें. अंजानी परेशानी होने पर नींबू लेकर बाथरूम में जाएं. नींबू को धीरे-धीरे शरीर पर घुमाएं. नींबू को जमीन पर रखकर पैर से दबा दें. फटे हुए नींबू को समेटकर फेंक दें. उपाय करने पर लाभ होगा.
शक्ति की कमी होने पर दही लेकर बाथरूम में जाएं. दही को पूरे शरीर में मलें. दही लगाने के 1-2 मिनट के बाद नहाएं. नहाते समय प्रभु का ध्यान करें. अंजानी परेशानी होने पर नींबू लेकर बाथरूम में जाएं. नींबू को धीरे-धीरे शरीर पर घुमाएं. नींबू को जमीन पर रखकर पैर से दबा दें. फटे हुए नींबू को समेटकर फेंक दें. उपाय करने पर लाभ होगा.