TIME मैगजीन के कवर पेज की चुनाव में गूंज, विपक्ष के नेताओं ने की पीएम मोदी की घेराबंदी
ABP News Bureau | 11 May 2019 09:09 PM (IST)
दुनिया की जानी-मानी टाइम मैगजीन ने अपने कवर पेज पर पीएम मोदी के लिए- इंडियाज डिवाइडर इन चीफ- लिखा है. इस बहाने विपक्ष ने पीएम मोदी पर हमले तेज कर दिए हैं तो बीजेपी ने टाइम पर सवाल उठाए हैं. दिलचस्प बात ये है कि ये वही टाइम मैगजीन है, जिसने साल 2015 में WHY MODI MATTERS नाम से कवर स्टोरी छापी थी और साल 2016 में रीडर्स पोल के तहत मोदी को पर्सन ऑफ़ द ईयर चुना था. और अब उन्हीं नरेंद्र मोदी को चुनावी बेला पर INDIA'S DIVIDER IN CHIEF कह दिया. इसीलिए TIME के कवर पेज की टाइमिंग पर भी सवाल उठने लगे हैं..मैगजीन का ये एडिशन 20 मई को बाजार में आएगा...तब तक भारत के चुनाव खत्म हो चुके होंगे...लेकिन मैगजीन का ये वाला कवर पेज कल ही सोशल मीडिया पर आ चुका है और कल से ही ट्रेंड कर रहा है.