गुजरात के पास आकर वायु तूफान ओमान की तरफ मुड़ा, तूफान की वजह से कई जिलों में भारी बारिश
ABP News Bureau | 13 Jun 2019 10:39 PM (IST)
कहते हैं जब हौसले बुलंद हो, तो बड़ी से बड़ी चुनौती घुटने टेक देती है और आज ऐसा ही गुजरात में हुआ..वायु तूफान गुजरात के तट से टकराने वाला था लेकिन देर रात उसने अपना रास्ता बदल दिया और फिर से अरब सागर की गहराइयों में लौट गया. जिसके साथ गुजरात पर आने वाला एक बहुत बड़ा खतरा टल गया. ये सब क्यों और कैसे हुआ.