Bihar News: बिहार के नवादा में पुलिस को चकमा देकर कैदी फरार | ABP News
बिहार के नवादा में एक कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया...कैदी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था...लेकिन अब पुलिस वालों की तबीयत बिगड़ गई है... नालंदा का रहने वाला कृष्णा पासवान आर्म्स एक्ट के साथ-साथ कई गंभीर मामलों में आरोपी है... 12 दिसंबर को उसे जेल से अस्पताल में शिफ्ट किया गया था...लेकिन अब...जिस बेड पर उसे भर्ती कराया गया था...वहां सिर्फ उसकी चादर बची है... सीसीटीवी फुटेज में नजर आया कि कृष्णा पासवान...टॉयलेट जाने के बहाने बाहर आया...और जब टॉयलेट से बाहर निकला...तो वार्ड में जाने की बजाय सामने बने महिला शौचायल में गया...और वहां से खिड़की के रास्ते फरार हो गया... बिहार के नवादा में एक कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया...कैदी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था...लेकिन अब पुलिस वालों की तबीयत बिगड़ गई है... नालंदा का रहने वाला कृष्णा पासवान आर्म्स एक्ट के साथ-साथ कई गंभीर मामलों में आरोपी है... 12 दिसंबर को उसे जेल से अस्पताल में शिफ्ट किया गया था...लेकिन अब...जिस बेड पर उसे भर्ती कराया गया था...वहां सिर्फ उसकी चादर बची है... सीसीटीवी फुटेज में नजर आया कि कृष्णा पासवान...टॉयलेट जाने के बहाने बाहर आया...और जब टॉयलेट से बाहर निकला...तो वार्ड में जाने की बजाय सामने बने महिला शौचायल में गया...और वहां से खिड़की के रास्ते फरार हो गया...