करप्शन के कीचड़ में फंसा बच्चों का भविष्य, देखिए मध्य प्रदेश के मुरैना में विकास के दावों का सच
ABP News Bureau | 01 Aug 2019 12:27 AM (IST)
देश में जगह जगह भ्रष्टाचार की घंटी हमने कई बार बजाई और लगातार बजा भी रहे हैं. लेकिन आज करप्शन के कीचड़ में सने मध्य प्रदेश के एक गांव की जनता को उनका हक दिलाने के लिए घंटी आपको बजानी है. ये वो गांव है, जहां कीचड़ में धंसकर बच्चे स्कूल जाते हैं ताकि अपने माता पिता का सपना पूरा कर पाएं, लेकिन सिस्टम ने क्या किया..देखिए.