Bollywood News: पावर रेंजर्स के रीबूट में सबसे खतरनाक विलेन बनेंगी प्रियंका चोपड़ा? डिज़्नी प्लस प्रोजेक्ट ने बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट (10.01.2026)
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 10 Jan 2026 09:13 PM (IST)
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा जोनस एक बार फिर इंटरनेशनल लेवल पर सुर्खियों में हैं। हॉलीवुड इनसाइडर्स के मुताबिक डिज़्नी प्लस अपनी आइकॉनिक कल्ट सीरीज़ पावर रेंजर्स को नए और ग्रैंड अवतार में रीबूट करने की तैयारी कर रहा है। खास बात यह है कि इस प्रोजेक्ट में प्रियंका चोपड़ा की एंट्री को लेकर ज़ोरदार चर्चा है। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स उन्हें पावर रेंजर्स यूनिवर्स की सबसे यादगार और खतरनाक विलेन ‘रीटा रेपल्सा’ के किरदार के लिए कंसीडर कर रहे हैं। अगर यह कास्टिंग फाइनल होती है, तो यह प्रियंका के करियर का अब तक का सबसे डार्क, बोल्ड और अनएक्सप्लोर्ड रोल साबित हो सकता है। फिलहाल मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है।