CBI ने खोली वीरेंद्र दीक्षित की कुंडली, देखिए 'शैतान बाबा' के घिनौने खेल की कहानी
ABP News Bureau | 16 Jul 2019 10:40 AM (IST)
एक शैतान बाबा - वो धर्म और मोक्ष की बातें करता था और फिर अपनी बातों के जाल में फंसाकर महिला भक्तों से करता था बलात्कार. कहानी पापी बाबा वीरेंद्र दीक्षित की है, जो अपने घिनौने खेल के खुलासे के बाद से ही गायब है. इस शैतान बाबा की तलाश में देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई भी दर-दर की खाक छान रही है और अब कई महीनों की खोजबीन के बाद सीबीआई ने जो खुलासा किया है, उसने हर किसी को चौका दिया है. देखिए महिला भक्तों से बलात्कार करने वाले इस बाबा के घिनौने खेल की वो कहानी जो किसी को भी डरा सकती है.