देखिए आखिर क्यों 'द ग्रेट खली' के चुनाव प्रचार से राजनीति में मची खलबली
ABP News Bureau | 04 May 2019 06:54 PM (IST)
रेसलिंग के रिंग में दुश्मनों को पटखनी देने वाले खली अब चुनावी दंगल में आकर खुद विवादों में घिर गए. ममता बनर्जी की पार्टी ने खली के बीजेपी नेता का प्रचार करने को लेकर खली पर विदेशी होने का आरोप लगाया औऱ चुनाव आयोग में शिकायत कर दी.