Srinagar में सेना की मार से बौखलाए आतंकी, लाल चौक के पास Grenade अटैक| Panchnama Full
ABP News Bureau | 12 Oct 2019 07:39 PM (IST)
श्रीनगर में सेना की कार्रवाई से आतंकी छटपटा गए हैं. आज उन्होंने हरि सिंह हाई स्ट्रीट लाल चौक सिटी सेंटर पर ग्रेनेड के अटैक कर दिया. इस हमले में 6 आम लोग घायल हो गए. इसे लेकर CRPF के IG रविदीप सहाय ने कहा कि आतंकियों ने श्रीनगर के हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर ग्रेनेड फेंका है. हरि सिंह हाई स्ट्रीट लाल चौक सिटी सेंटर से कुछ ही दूरी पर है. धमाके में जो घायल हुए हैं वो सारे सिविलियन हैं. धमाके में कोई सुरक्षाकर्मी घायल नहीं हुआ है. बाजार में दुकानें बंद थी लेकिन रेहड़ी-पटरी वालों ने इलाके में अपनी दुकानें लगा रखी थीं. धमाके की खबर लगते ही पूरे इलाके में सुरक्षाबल तैनात हो गए हैं.