अब आसानी से पकड़े जाएंगे मोबाइल चोर, जानिए कैसे?
ABP News Bureau | 31 Dec 2019 07:45 AM (IST)
अगर आपको अपने मोबाइल के खोने की चिंता रहती है तो ये खबर आपके लिए है..। दूरसंचार मंत्रालय ने एक ऐसी सुविधा लॉन्च की है जिससे मोबाइल चोरी की घटनाओं पर लगाम लग सकती है..। खास तौर से दिल्ली NCR में. मोबाइल चोरी होने पर www.ceir.gov.in पर जाएं. 15 अंकों का IMEI नंबर डालकर शिकायत दर्ज कराएं. चोरी की शिकायत की FIR कॉपी अपलोड करें. दूरसंचार विभाग देश के किसी भी हिस्से में मोबाइल ट्रेस कर लेगा.