वृषभ राशि- दौड़-भाग होगी, परेशानी रहेगी, दिल की बात किसी से ना कहें
ABP News Bureau | 12 Jul 2019 09:18 AM (IST)
वृषभ राशि (Taurus Horoscope)- दौड़-भाग होगी. परेशानी रहेगी. दिल की बात किसी से ना कहें. मीठे फलों का दान करें. मिथुन राशि. संभलकर फैसले लें. रिश्तों में सावधानी बरतें. दांतों और गले की परेशानी होने पर विशेष ध्यान रखें. ऊं गं गणपताये नम: का जाप करें.