इंटरव्यू: जमीन की नहीं कट्टर इस्लाम की लड़ाई लड़ रहा है पाकिस्तान: तारेक फतेह
ABP News Bureau | 24 Feb 2019 09:51 PM (IST)
आतंकवादियों का गढ़ बने पाकिस्तान पर तारेक फतेह ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए कहा, पाकिस्तान धर्म के नाम पर भारत समेत दुनिया में तबाही मचाना चाहता है. पाकिस्तान गजवा ए हिंद पर विश्वास करता है. उन्होंने कहा, पाक फौज की कठपुलती हैं इमरान खान उनसे कुछ नया करने की उम्मीद बेकार है. बातचीत के दौरान तारेक ने आगे कहा कि भारत को बलूचिस्तान की मदद करनी चाहिए. बलूचिस्तानी खुद को पाकिस्तानी नहीं मानते है.