NPS में ऐतिहासिक बदलाव Lock-in खत्म, 80% तक Withdrawal | Retirement Planning Update| Paisa Live
एबीपी लाइव | 17 Dec 2025 06:30 PM (IST)
NPS निवेशकों के लिए एक बड़ा Regulatory Change सामने आ रहा है। अब Non-Government NPS Subscribers के लिए 5 साल का Lock-in Period खत्म किया जा रहा है, जिससे उन्हें बड़ी राहत मिलेगी।
नए नियमों के तहत निवेशक अपने NPS Corpus का 80% तक Withdrawal कर सकेंगे। अगर Corpus ₹8 लाख तक है तो 100% राशि निकाली जा सकेगी, जबकि ₹12 लाख से अधिक होने पर केवल 20% राशि Annuity में डालना जरूरी होगा। इससे रिटायरमेंट पर ज्यादा Liquid Cash उपलब्ध होगा।
निवेशक 85 साल की उम्र तक NPS में बने रह सकेंगे। General Exit 15 साल की सदस्यता या 60 साल की उम्र पर संभव होगी। Government Employees के नियम पहले जैसे ही रहेंगे।