दुबई में सर्रे के विल जैक्स का तूफान, T-10 के प्री सीजन मैच में सिर्फ 25 गेंद में जड़ा शतक
ABP News Bureau | 22 Mar 2019 08:03 PM (IST)
दुबई में T-10 के प्री सीजन मैच में विल जैक्स ने लंकाशर के खिलाफ ताबड़तोड़ बैटिंग की. सर्रे के जैक्स ने 30 गेंदों में 8 चौके और 11 छक्के की मदद से 105 रन बनाए. इसके अलावा जैक्स ने एक ही ओवर में 6 छक्के भी लगाए हालांकि इस मैच को आधिकारिक मैच का दर्जा हासिल नहीं था , इसलिए क्रिस गेल का सिर्फ 30 गेंदों पर दुनिया का सबसे तेज शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड टूट जाता.