राम मंदिर पर अब होगी बातचीत, सुप्रीम कोर्ट ने बनाया 3 मध्यस्थों का पैनल | पंचनामा (08.03.2019)
ABP News Bureau | 08 Mar 2019 08:21 PM (IST)
जस्टिस खलीफुल्ला की अगुवाई में 3 मध्यस्थों का पैनल बनाया गया है. इस पैनल में श्रीश्री रविशंकर और वकील श्रीराम पांचु को शामिल किया गया है. पैनल के ये तीन मध्यस्थ 1 हफ्ते में अयोध्या विवाद को सुलझाने की प्रक्रिया शुरू करेंगे. फैजाबाद में मध्यस्थता की प्रक्रिया शुरू होगी. 4 हफ्ते में सुप्रीम कोर्ट को बताना होगा कि बात कहां तक बात पहुंची है. 8 हफ्ते में पूरे मामले की रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपनी होगी. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में मध्यस्थता की गोपनीयता बनाने को कहा है . इस मामले की कोई रिपोर्टिंग नहीं होगी.