Yogi 2.0 Cabinet: कब, कहां कैसे होगी तैयारी, शपथ के पहले BJP की बैठक जारी
ABP Ganga | 22 Mar 2022 02:48 PM (IST)
Yogi 2.0 Cabinet: यूपी में नए सरकार में अब तक मिली जानकारी के अनुसार इस बार तीन उपमुख्यमंत्री बनाये जा सकते हैं. केशव प्रसाद मौर्या का बरकरार रहना तय बताया जा रहा है. ऊर्जा मंत्री रह चुके श्रीकांत शर्मा के काम से आलाकमान काफी खुश है. इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि उनका नाम उपमुख्यमंत्री पद के लिए आगे किया जाए. 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ शपथ लेंगे. कहा जा रहा है कि इस बार जो मंत्रिमंडल बनने वाला है, उसमें महिलाओं और युवाओं को ज्यादा हिस्सेदारी दी जायेगी. जिन नेताओं के परिणाम अच्छे नहीं रहे हैं, उन्हें बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है. इस बीच BJP की बढ़ी बैठक जारी है, जिसमें तमाम दिग्गज नेता पहुंच रहे हैं.