अवैध मीट प्लांट मामले में Yakub Qureshi की मुश्किलें बढ़ीं, गिरफ्तारी के लिए पुलिस करेगी ये काम
ABP Ganga | 24 Apr 2022 09:28 AM (IST)
अवैध मीट प्लांट मामले में पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के परिवार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. गिरफ्तारी के लिए अब पुलिस STF टीम की मदद लेगी. बता दें मामला सामने आने के बाद परिवार फरार चल रहा है.