SP-RLD के साथ Congress के गठबंधन की स्थिति बनती है तो क्या 2024 Election के बदलेंगे नतीजे? | UP News
ABP Ganga | 27 May 2023 09:50 PM (IST)
महागठबंधन की कवायद के बीच सबसे बड़ा सवाल यूपी को लेकर है. दरअसल यूपी में बसपा ने एकल चलो की राह पर चलने का ऐलान कर दिया है. तो भाजपा ने यूपी की सभी 80 सीटों पर जीत की दावेदारी तेज कर दी है. ऐसे में चर्चा तेज है अगर सपा और रालोद के साथ कांग्रेस के गठबंधन की स्थिति बनती है तो क्या नतीजे बदलेंगे ?