लहर-लहर खौफ का जहर!, नदियों का जलस्तर बढ़ा गंगा में लाशों का हुजूम लगा | Mudde Ki Baat
ABP Ganga | 31 May 2021 11:32 PM (IST)
महामारी के दौरान दिल दहलाने वाली तस्वीरें लगातार सामने आ रही है, नदियों को दहशत में डाल दिया है क्योंकि जीवनदायिनी गंगा में शव तहर ते नजर आ रहें है | इन शवों ने आस पास के शहरों में दहशत मचा दी है, लेकिन बड़ा सवाल ये है की जब लोग अपने मिर्तिक रिश्तेदारों के शवों को घाट के किनारे दफना रहे थे तब प्रशासन क्या कर रहा था ?