कौन है मुरली महतो ? जिसने Karoli Baba पर लगाए गंभीर आरोप कहा कि ये...। UP News
ABP Ganga | 24 Mar 2023 09:36 AM (IST)
करौली बाबा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. वही झारखंड के एक परिवार ने करौली बाबा पर गंभीर आरोप लगाए है. आरोप यह है कि झारखंड के रहने वाले मुरली महतो 22 जनवरी को बेटी के इलाज के लिए करौली आश्रम आए थे लेकिन 27 जनवरी से मुरली महतो लापता हो गए जिसपर करौली बाबा ने परिवार को डेढ़ लाख रूपये का हवन कराने का मुरली महतो की वापसी की बात कहीं लेकिन हवन कराने के बाद भी मुरली महतो वापस नहीं लौटे.