सपा अध्यक्ष Akhilesh Yadav चाचा Shivpal को कब देंगे बड़ी जिम्मेदारी ?
ABP Ganga | 10 Dec 2022 05:11 PM (IST)
उपचुनाव के नतीजों से गदगद चाचा और भतीजे की जोड़ी एक बार फिर मैदान में है... 5 साल बाद दोनों सियासत की दीवार गिरा एक साथ आ गए हैं... शिवपाल यादव ने प्रसपा का सपा में विलय कर दिया है.... भतीजे ने भी चाचा के चमत्कार को नमस्कार किया है...और साथ मिलकर 24 का चैलेंजर प्लान तैयार कर रहे हैं..लेकिन इन सबके बीच सवाल ये है...कि चाचा को भतीजा अखिलेश क्य़ा जिम्मेदारी देंगे... कब जिम्मेदारी सौंपेंगे.... इस पूरे मुद्दे पर खास मेहमानों के साथ चर्चा करेंगे लेकिन सबसे पहले ये रिपोर्ट देखिए