जब पूरे पूर्वांचल में हर ओर गूंजा करता था मुख्तार अंसारी का नाम... | Mukhtar Ansari Latest News
ABP Ganga | 29 Apr 2023 10:52 PM (IST)
एक वो वक्त था जब माफिया मुख्तार अंसारी की गाजीपुर और उसके आस-पास के इलाकों में तूती बोलती थी. 5 बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचने वाले मुख्तार पर 61 केस दर्ज हैं. लेकिन सितंबर 2022 से पहले तक किसी केस में सजा नहीं हुई. किसी मामले में केस दर्ज नहीं हुआ तो किसी केस में अलग-अलग कारणों से सुनवाई की तारीख बढ़ती चली गई. लेकिन अब वक्त बदल चुका है मुख्तार अंसारी ने अपराध की बुनियाद पर जुर्म की जो कहानी लिखी है. उस हर एक केस में सुनवाई सजा तक पहुंच रही है.