Etawah कॉपरेटिव चुनाव के लिए क्या होगी Shivpal Yadav की रणनीति ? । UP Politics
ABP Ganga | 31 Mar 2023 09:55 AM (IST)
इटावा में आज चुनाव का अहम दिन है और वही सपा के महासचिव शिवपाल यादव वही मौजूद है और चुनाव के लिए रणनीति बना रहे है. शिवपाल यादव चुने हुए सभापतियों का चुनाव करेंगे. वही इटावा में सभापतियों का चुनाव होने वाला है तो वही अलग-अलग समितियों के सभापतियों का चुनाव होगा.