West Bengal Protest: बंगाल की राजनीति में बड़ा बवाल..TMC के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन | BJP
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 09 Jan 2026 06:45 PM (IST)
पश्चिम बंगाल में ED के छापे को लेकर राजनीति के मैदान में संग्राम छिड़ा हुआ है। ममता बनर्जी ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस वक्त ममता बनर्जी कोलकाता में मार्च निकाल रही हैं। ममता बीजेपी पर लगातार बरस रही हैं, बीजेपी और TMC की लड़ाई सड़क पर लड़ी जा रही है। एक तरफ ममता का मार्च चल रहा है दूसरी तरफ बीजेपी आज ममता के खिलाफ सड़क पर है। ममता का आरोप चुनाव से पहले ईडी के जरिए उनकी पार्टी को डराने की कोशिश हो रही है वहीं बीजेपी कह रही है कि छापे के दौरान पहुंचकर ममता ने संविधान का उल्लंघन किया है, ममता ने जांच एजेंसी के काम में बाधा डाला है..