Harak Singh Rawat को किस बात पर आया था गुस्सा, क्या सच में BJP के साथ सब ठीक हो गया? | Uttarakhand
ABP Ganga | 25 Dec 2021 02:46 PM (IST)
हरक सिंह रावत की नाराजगी को बीजेपी ने दूर कर दिया है. ये दावा बीजेपी के नेता कर रहे हैं. बता दें कि हरक सिंह से सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी बात की है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर हरक सिंह रावत को किस बात पर गुस्सा आया और क्या सचमुच अब बीजेपी और हरक सिंह रावत के बीच सब ठीक हो गया है.