Delta Plus Variant: कितना खतरनाक है कोरोना का ये रूप ? विशेषज्ञों ने किए चौंकाने वाले खुलासे!
ABP Ganga | 26 Jun 2021 08:29 PM (IST)
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अभी थमी भी नहीं है कि तीसरी लहर ने सबको एक नई टेंशन दे दी है।
भारत में कोरोना वायरस का एक नया रूप- डेल्टा प्लस वैरिएंट(Delta Plus Variant) सामने आया है। कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट ने एक बार फिर भारत से लेकर दुनियाभर की सरकारों और विशेषज्ञों को चिंता में डाल दिया है। जानकारों का मानना है कि कोरोना की तीसरी लहर अगले कुछ ही महीने में दस्तक दे सकती है। बल्कि कुछ विशेषज्ञों ने तो कहा है कि तीसरी लहर 10-12 हफ़्ते में ही आ सकती है. वहीं कुछ का मानना है कि नया 'डेल्टा प्लस' वेरिएंट कोरोना वैक्सीन पर भी भारी पड़ सकता है। आपको बता दें कि डेल्टा प्लस वेरिएंट, डेल्टा वेरिएंट से ही जुड़ा है, जिसकी सबसे पहले भारत में ही पहचान की गई थी और यही वेरिएंट भारत में कोरोना की दूसरी लहर का कारण बना था।