2024 से पहले इन जातियों को खुश करने के लिए CM Yogi क्या करने वाले हैं ? | Baat To chubhegi
ABP Ganga | 13 Feb 2023 09:24 PM (IST)
योगी सरकार की नजर जिन जातियों पर है...उनमें राजभर भी हैं..और केवट, मल्लाद, बिंद से लेकर निषाद तक हैं...तो गोंड और वनटांगिया से लेकर वनवासी जैसी जातियां भी हैं..। इनमें से ओबीसी में शामिल कुछ जातियों की मांग एससी वर्ग में शामिल करने की है...लेकिन किसी जाति को नए वर्ग में शामिल करने का अधिकार देश की संसद को है। ऐसे में राज्य सरकार नई योजनाओं के जरिए...इन तमाम जातियों तक सौगातों की बारिश करना चाहती है...जिससे इन्हें खुश किया जा सके।