Rahul Gandhi ने लंदन में ऐसा क्या कह दिया था कि अब BJP पीछे ही पड़ गई ?
ABP Ganga | 14 Mar 2023 10:52 PM (IST)
अब बात राहुल गांधी के उस बयान की...जिसपर भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है... दरअसल राहुल गांधी ने बीते दिनों लंदन में... भारतीय लोकतंत्र को लेकर कुछ बातें कही थीं... जो भाजपा को चुभ गईं... सोमवार से ही इस बयान का असर लोकसभा और राज्यसभा में दिखाई दे रहा है... तो अब... वाराणसी में राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र भी दाखिल हो गया... एक तरफ जहां राहुल गांधी भाजपा के निशाने पर हैं... तो सपा और बसपा के नेताओं ने कांग्रेस नेता के बयान का समर्थन किया है...